हरिद्वार
जापान में दो रजत जीतने पर विधायक आदेश चौहान ने किया पावरलिफ्टर संगीता राणा को सम्मानित
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता


(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने, देर शाम हाल ही में हिमेजी (जापान) में सम्पन्न हुई एशियन अफ्रीकन पैसिफिक ओपेन बैंचप्रैस चैम्पियनशिप से दो रजत पदक जीत कर वापस लौटी, हरिद्वार की बेटी व अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर संगीता राणा के टिहरी विस्थापित कालोनी में गली नं. 5 स्थित निवास पर पहुँच कर, उन्हें उनकी दोहरी सफलता पर बधाई दी तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान के कहा कि निश्चित ही संगीता राणा ने अपनी संकल्प शक्ति व कठोर परिश्रम से अपने आप को साबित किया है जिससे हम सभी गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें खेल और खिलाड़ियों के लिये कृत संकल्प है। अभी हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध उपबन्धों के तहत संगीता राणा की आर्थिक सहायता के लिये भी वह हर सम्भव प्रयास करेंगे। इस मुलाकात के दौरान 69 किलोग्राम वजन वर्ग में लगातार तीन बार स्ट्रांग वुमैन के टाइटिल के साथ नेशनल चैम्पियनशिप के अलावा सैंट पीटर्सबर्ग (रूस) की विश्व चैम्पियनशिप में तीन, अलमाटी (कजाकिस्तान) के विश्व कप में दो, देहरादून की एशियाई चैम्पियनशिप में ओवर आल ट्राफी के साथ दो तथा नौएडा की ओपन चैंपियनशिप के एक स्वर्ण पदक जीत चुकीं संगीता ने बताया कि एक प्राइवेट जाॅब करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर सहित तीन खिलाड़ियों के परिवार की जरूरत पूरी करना सम्भव नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस वक्त संगीता अगले माह के आरम्भ में केरल के कोझीकोड में होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिये तैयारी कर रही हैं, जिसके आधार पर राष्ट्रमंडल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। सभी उपस्थित गणमान्यों ने संगीता राणा को उनकी आगामी सफलताओं के लिये शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर पार्षद पति चंद्रभान सिंह, पार्षद अशोक मेहता, चेतना पथ संपादक अरुण कुमार पाठक, मुकेश राणा, एडवोकेट पंकज शर्मा तथा एडवोकेट विवेक वर्मा आदेश पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।