हरिद्वार
रिस्पना से लेकर आईएसबीटी तक के कांवड़ रूट का कप्तान अजय सिंह ने किया निरीक्षण
डीजे को ध्वनि को मानक अनुरूप रखने के दिये निर्देश: कप्तान


(राजेश कुमार) देहरादून। भगवान भोलेनाथ के भक्त निरंतर अपनी डाक कांवड़ लेकर उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे है, जिस क्रम में राजधानी देहरादून पुलिस कप्तान अजय सिंह अजय सिंह भी अपनी टीम संग कांवड़ियों के स्वागत व सहायता, सुरक्षा के लिए तैयार है।पुलिस द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओ को सकुशल व सुचारू बनाये रखने व मॉनिटर करने को कप्तान अजय सिंह शहरभर में हर दिन ग्राउंड ज़ीरो पर उतर व्यवस्थाओ का जायज़ा ले रहे है। जिस क्रम में आज शनिवार को कप्तान अजय सिंह द्वारा रिस्पना पुल से लेकर आईएसबीटी तक के क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों हेतु निर्धारित किये गए मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कप्तान द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को स्पष्ट शब्दों में कांवड़ियों के वाहनो को निर्धारित रुट से इतर किसी अन्य मार्ग व शहर के यातायात में प्रवेश न देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वह सभी कड़ाई से सभी कांवड़ वाहनो को निर्धारित रूट पर भेजने को कटिबद्ध रहे। इस दौरान कप्तान अजय सिंह द्वारा रूट पर आने वाले कांवड़ गाड़ियों को मॉनिटर किया व तेज आवाज में डीजे लगाकर यात्रा कर रहे कांवड़ियों व वाहन चालकों को निर्धारित ध्वनि मानकों के अनुरूप ही डीजे बजाने को निर्देशित किया। साथ सभी वाहनो में लगे डीजे को चेक करते हुए निर्धारित ऊंचाई से ऊपर लगे डीजे को सुरक्षा दृष्टि से अपनी टीम को हटवाने को आदेशित किया। इस दौरान अजय सिंह द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा व सहायता को निरन्तर तैनात पुलिस बल का उत्साह बढ़ाते हुए प्रतिबद्धता से ड्यूटी करने को प्रोत्सहित किया व ड्यूटी के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने को कहा।