आस्था की नगरी पिरान कलियर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा, भाईचारे और सेवा की बनी मिसाल
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। आस्था की नगरी पिरान कलियर इन दिनों कांवड़ यात्रा के रंग में पूरी तरह रंगी हुई है। जहां एक ओर पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का माहौल है वहीं दूसरी ओर सामाजिक सौहार्द सेवा और भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल भी सामने आई है।

शनिवार को जब शिवभक्तों के जत्थे पिरान कलियर कांवड़ मार्ग से होकर निकले, तब स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से उन पर पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया। यह दृश्य धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता की एक जीवंत तस्वीर बन गया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

धर्म नहीं, इंसानियत सबसे बड़ा धर्म: मुस्लिम समाज की पहल को कांवड़ियों ने मुस्कान से किया सलाम, कांवड़ियों पर न केवल फूल बरसाए गए, बल्कि उन्हें गुलाब के फूल और माला पहनाकर उनकी यात्रा की सकुशल पूर्णता की कामना की गई। इस नेक पहल में थाना कलियर प्रभारी रविंद्र कुमार और उनकी पुलिस टीम ने पूरे समर्पण से हिस्सा लिया। उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को संभाला, बल्कि समुदायों के बीच समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के नेतृत्व में पेश की गई सामाजिक सेवा की मिसाल, इस आयोजन में समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव धन्नू और राष्ट्रीय सचिव मौसम अली अपने साथियों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार की उपस्थिति में यह सौहार्दपूर्ण सेवा कर एक आदर्श प्रस्तुत किया।

मौसम अली ने कहा पिरान कलियर सूफियों और संतों की धरती है, जहां से हमेशा मोहब्बत, मेल-मिलाप और भाईचारे का पैगाम गया है। आज जब लाखों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर हैं, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनका सम्मान करें। हमने जो किया, वो केवल सेवा नहीं, एकता का प्रतीक है।

गंगा-जमुनी तहज़ीब के इस दृश्य ने छू लिए दिल
इस अवसर पर मौजूद लोगों का कहना था कि पिरान कलियर में शिवभक्तों पर मुस्लिम समाज द्वारा फूल बरसाना यह साबित करता है कि भारत की ताकत उसकी विविधता में ही है। जाति, धर्म और मज़हब से ऊपर उठकर जब मानवता सामने आती है, तो वो पल इतिहास बन जाते हैं।

कलियर ने फिर दिया सौहार्द का पैगाम, देशभर में हो रही तारीफ, यह दृश्य सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय गलियों तक चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि जब कलियर जैसे शहर से एकता और प्रेम का पैगाम उठता है, तो पूरे देश का माहौल भी सकारात्मक हो जाता है।











