हरिद्वार

धनौरी पहुंचे जोनल अधिकारी डीएसपी परवेज अली, व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू रुप से ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ओबीसी तिराहा धनौरी पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया है। कावड़ मेला जोनल अधिकारी डीएसपी परवेज अली की अगुवाई में यह निरीक्षण अभियान चलाया गया हैं। निरीक्षण अभियान में कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया, साथ ही सतर्कता के कड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। अधिकारियों की सूचना मिलते ही मौके पर पुष्कर सिंह चौहान चौकी प्रभारी धनौरी भी मौजूद रहे। उन्होंने कांवड़ मार्गों की भीड़, यातायात संचालन और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्वाइंट्स की समीक्षा की और कहा कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर कड़ी निगरानी रखी जाएं।

उन्होंने प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की अपील भी की और कहा कि किसी प्रकार की जल्दबाज़ी या अव्यवस्था न फैलाएं और सहयोग की भावना बनाए रखें। श्रद्धालुओं की सेवा में लगे पुलिसकर्मी और वालंटियर्स दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि यह पावन यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान हर कदम पर प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा व सुविधा दोनों में कोई भी समझौता नहीं किया जाएंगा। इस दौरान ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए, जिनमें कास्टेबल वसीम, विक्रम विजयपाल हेड कास्टेबल दर्शन कौर, एसपीओ दीपक, एसपीओ देशराज मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button