हरिद्वार

थाना मंगलौर पुलिस की तत्परता से बिछड़ा 7 वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद, भावुक पिता ने जताया आभार

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) मंगलौर। थाना मंगलौर पुलिस ने शनिवार को मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए एक 7 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को कुछ ही घंटों में तलाश कर उसके पिता को सकुशल सुपुर्द कर दिया। बच्चे की बरामदगी से पिता भावुक हो उठे और उन्होंने पुलिस टीम का तहे दिल से आभार जताया। मिली जानकारी के अनुसार, राजीव शर्मा निवासी ग्राम कुरथल, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर अपने परिवार के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुरा महादेव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नहर पुल मंगलौर से करीब एक किलोमीटर पीछे उनका पुत्र आरांश शर्मा (उम्र 7 वर्ष) परिवार से बिछड़ गया। घटना से घबराए पिता राजीव शर्मा ने दोपहर करीब 2:15 बजे पुलिस सहायता केंद्र, नहरपुल मंगलौर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी रुड़की कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे जनपद के थानों, चौकियों, मेला कंट्रोल रूम और सहायता केंद्रों तक प्रसारित करवाई। साथ ही स्वयं पिता राजीव शर्मा को साथ लेकर पुलिस टीम के साथ विभिन्न संभावित स्थानों–नहर पुल मंगलौर से ताशीपुर, गुड़ मंडी और मोहम्मदपुर झाल तक–गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान नहर पटरी मोहम्मदपुर झाल से करीब 1 किलोमीटर पहले बच्चा आरांश शर्मा सकुशल मिल गया। बच्चे को देखकर पिता की आंखें नम हो गईं और उन्होंने पुलिस टीम का दिल से शुक्रिया अदा किया। इसके बाद वह अपने पुत्र को लेकर खुशी-खुशी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, पीआरडी फसीउजमा, कांस्टेबल हंसवीर, कांस्टेबल सूरज, एसपीओ जनेश्वर गिरी, एसपीओ सन्नी देव सैनी शामिल रहें। थाना मंगलौर पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा भी सराहना की जा रही है।

Related Articles

Back to top button