स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में चले नौ दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का समापन
शिवभक्तों को प्रसाद वितरण के साथ सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में लगाए गए नौ दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का हवन यज्ञ के साथ भव्य समापन होगया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा वरिष्ठ समाज सेविका एवं सचिन इंटरनेशनल होटल की डायरेक्टर पूजा गुप्ता ने भगवान शंकर को भोग लगाकर तथा पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से भंडारे का समापन किया। समापन के मौके पर हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड़ियों ने प्रसाद ग्रहण किया और वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता ने शिवभक्तों को अपने हाथ से प्रसाद का वितरण किया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा वरिष्ठ समाजसेवी का पूजा गुप्ता द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा दिन रात कांवड़ यात्रा के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था किए जाने पर उनका सम्मान किया गया। सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि दिन-रात चलने वाले इस नौ दिवसीय शिविर में सफाई कर्मियों ने बहुत अच्छे ढंग से अपना कार्य किया तथा सफाई व्यवस्था बनाए रखने में जो उनका योगदान रहा वह बहुत ही प्रशंसानीय है, इसलिए उनका सम्मान भी किया जाना आवश्यक है। वरिष्ठ समाज सेविका एवं कांग्रेस नगर की मेयर प्रत्याशी रही पूजा गुप्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में उनके सहयोगियों द्वारा शिविर में शिवभक्तों की सेवा की गई तथा जो भंडारा दिन-रात चला उसमें भी सभी सहयोगियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा, जिसके लिए हम सदैव उनका आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की स्मृति में चले इस कांवड़ सेवा शिविर में आए सभी भक्तों की ईश्वर मनोकामना पूरी करें तथा उनके सुख-समृद्धि की कामना भी उनके द्वारा की गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बॉडी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वरलाल शास्त्री, पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान, हर्ष प्रकाश काला, सुभाष सरीन, रजनीश गुप्ता, रीतू कांडयाल, हेमेंद्र चौधरी, दीपक अरोड़ा, मनोज गोयल, मनोज जयंत, अमित गर्ग, अमित गुप्ता, पंकज सोनकर, जाकिर हुसैन, मकसूद हसन, रईस अहमद, शकील अहमद, सरवन गोस्वामी, उम्मेद गाजी, लवी त्यागी, राहुल सैनी, मोहित त्यागी, पंकज त्यागी, बेनी प्रसाद सैनी, जितेंद्र सैनी, सुशील कश्यप, महिला नेत्री उदय जैन, दीपक वर्मा, समीर अली आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।