हरिद्वार

सालियर गांव की कांवड़ बनी लोगो के आकर्षण का केन्द्र

सालियर कांवड़ को लेकर पुलिस प्रशासन हो जाता है अलर्ट, तैनात रहते है पुलिस कर्मी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार/चिराग कुमार) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कांवड़ मेले के आखिरी एक दिन पहले डाक कांवड़ का जनसैलाब धर्मनगरी में देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अबतक हरिद्वार हरकी पैडी से गंगा जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर 4 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त रवाना हो चुकें है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सालियर गांव की कावड़ 21 वर्षों से हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य रुड़की से 5 किलोमीटर आगे सालियर गांव में प्रस्थान करती है, सालियर गांव की कावड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

oplus_25165858
वहीं शिव कावड़ सालियर समिति के अध्यक्ष यशपाल सैनी ने बताया कि सालियर गांव की कावड़ 21 वर्षों से हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होती है। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि से एक दिन पहले सालियर कांवड़ के साथ शिवभक्त कावड़ियों हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर रुड़की के पास स्थित सालियर गांव में शिव मंदिर पहुंचते है। उन्होंने बताया कि हर साल हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर के लिए सालियर कावड़ समिति से जुड़े 50 से 60 शिवभक्त सालियर कांवड़ के साथ रहते है और बम-बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हैं।
oplus_25165858
वहीं आपको बताते चलें कि 2015 में सालियर गांव की कावड़ ले जाते समय रामपुर गांव के पास जमकर बवाल हो गया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी भी घायल हुए थे। तो वहीं हरिद्वार के रुड़की में भारी पुलिस बल के बीच सालियर कावड़ को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाता है। सालियर गांव की कावड़ को लेकर हर साल पुलिस और प्रशासन सतर्क रहता है, पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए जाते हैं जैसे ही कावड़ रुड़की शहर सीमा में पहुंचती है तो पुलिस और सैनिक बल के जवान अपनी सुरक्षा के घेरे में घेर लेते है, जिसके बाद नगर के विभिन्न हिस्सों में होती हुई कावड़ रामपुर चुंगी पहुंचती है और सालियर गांव से हाइवे तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहता है। वहीं सालियर कावड़ आकर्षण के केंद्र के साथ साथ लोगों द्वारा जमकर फोटो और सेल्फी भी ली जाती है ओर कावड़ के साथ चल रहे शिव भक्तों की जमकर लोगो द्वारा प्रशंसा की जाती है।
oplus_25165826
वहीं इस बाबत पर एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूर्व में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी, इसी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के समापन के लिए पुलिस बल तैनात किया जाता है। उन्होंने बताया कि सालियर कांवड़ के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं। वहीं इस अवसर पर शिव कांवड़ सालियर समिति अध्यक्ष यशपाल सिंह, राहुल सैनी, रोहित सैनी, सुरेश सैनी, अभिषेक, विनीत आदि शिव भक्त शामिल रहते है।

Related Articles

Back to top button