हरिद्वार

प्राधिकरण के कर्मचरियों ने शंकराचार्य चौक से गुरूकुल महाविद्यालय तक युद्घ स्तर पर चलाया सफाई अभियान

रजत चौहान प्रधान सम्पादक


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित हुए श्रावण मास के कांवड़ मेले में आए लाखों-करोड़ों शिवभक्तों द्वारा शहर में कांवड़ पटरी से लेकर हरकी पौड़ी सहित सड़कों पर छोड़ी गयी हजारों टन गंदगी व कूड़े के ढेर को उठाने का बीड़ा नगर निगम के साथ ही हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण ने भी उठाया है।

इसी क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्रा‌धिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह के निर्देश पर गुरूवार को प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों ने शंकराचार्य चौक से गुरूकुल महाविद्यालय तक युद्घ स्तर पर सफाई अभियान चलाया। प्राधिकरण की अलग-अलग टीमों ने कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों द्वारा छोड़े गए गंदगी के ढेर को साफ किया, साथ ही ओम पुल पर भी सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान सुबह सैर पर निकले स्थानीय बुजुर्ग लोगों द्वारा प्राधिकरण द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की प्रशंसा भी की गयी। वहीं, कल शनिवार को प्रातः 7 बजे से 9.30 बजे भी सर्वानन्द घाट क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा।


गौरतलब है कि हर वर्ष कांवड़ मेले में देश के कौने-कौने से आने वाले लाखों-करोड़ों कांवड़ियों द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में हजारों टन गंदगी छोड़ी जाती है, जिससे शहर में महामारी का खतरा बन जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग सहित सामाजिक संस्थाएं शहरभर में सफाई अभियान में हिस्सा लेकर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करते हैं। वहीं, साफ-सफाई का यह सिलसिला आगामी दिनों तक जारी रहता है, ताकि हरिद्वार शहर पूरी तरह से स्वच्छ व ‌सुंदर बन सके।


इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह, सचिव पीसीएस मनीष सिंह, अधिशासी अभियन्ता टीपी नौटियाल, सहायक अभियन्ता डीएस रावत, प्रशांत कुमार सेमवाल, वर्षा, प्रशासनिक अधिकारी विनोद राव, सुरेश कुमार, प्राधिकरण तहसीलदार केपी सिंह, प्राधिकरण अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा, अवर अ‌भियन्ता ‌शिवानी, अभिनव रावत, अभिजीत सैनी, प्रभात सिंह, पंकज शर्मा, कृतिका, प्रिया सैनी, कमलेश रावत, नीरज भटट, शुभम सेमवाल, शबाना आजमी आदि कर्मचारीगण शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button