देहरादून

ऊधमसिंह नगर नेशनल हाईवे पर बैटरी ई-रिक्शा हादसों को दे रहे दावत

चर्चा: सड़क हादसों की रोकथाम हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा चलाए जाएं सख्त अभियान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड सरकार जहां लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर गम्भीर दिख रही है तो वहीं उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर में सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर वाहन दौड़ते देखे जा सकते हैं। जनपद ऊधम सिंह नगर खटीमा नानकमत्ता नेशनल हाईवे पर बैटरी रिक्शा चालकों द्वारा सरेआम सवारियों की जान को जोखिम में डालते हुए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जहां स्थानीय पुलिस शाम होते ही दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी पाए जाने पर तत्काल चालान कर कार्यवाही की जाती है तो वहीं व्यावसायिक रूप से नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे छोटे बड़े वाहनों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी किसकी है। जबकि पूर्व में ऊधम सिंह नगर में लगातार कई सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं। उसके बावजूद ओवर लोडिंग वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होने की खबरें आती रहती हैं। वहीं खटीमा क्षेत्र में स्कूल वाहनों में भी क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि पुलिस चौकी के सामने से ही ओवर स्पीड में वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। जनपद ऊधम सिंह नगर प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। जिससे भविष्य में सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सके। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे वाहनों पर कब तक लगाम लगाएगा।

Related Articles

Back to top button