हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने दो सगे भाइयों के विरुद्ध शांति भंग में किया चालान

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर दो सगे भाईयों को पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर सिटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर चेतावनी देकर छोड़ दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रचार्य चौके के पास फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान चलाने वाले दो सगे भाई पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर लड़ने झगड़ने लगे व मारपीट पर उतारू होने पर काफी समझाने का प्रयास किया गया तथा समझाने बुझाने के लिए दोनों भाइयों को थाने पर बुलाया गया और काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सामने थाने पर ही लड़ने झगड़ने लगे, जिससे शांति भंग होने की पूर्ण संभावना होने पर दोनों भाइयों राजेश अरोड़ा पुत्र रमेश चंद्र अरोड़ा निवासी 79 नंदपुरी ज्वालापुर हरिद्वार व बबसंत अरोड़ा पुत्र रमेश चंद्र अरोड़ा निवासी भी 62 राज नगर निकट ज्वालापुर स्टेशन जनपद हरिद्वार के विरुद्ध अंतर्गत धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्रवाई की गयी। पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना मिली और मौके पर दो सगे भाईयों को प्रॉपर्टी विवाद में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर सिटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जमानत पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बसंत अरोड़ा पर पूर्व में भी कई मारपीट के आरोप विभिन्न थानों में लग चुके हैं। इसकी गुंडागर्दी के चलते आसपास का माहौल भी खराब रहता है। अक्सर इसे लड़ाई-झगड़े जैसे स्थानों पर पाया जाता है। पूर्व में भी विभिन्न थानों में इसकी शिकायत पुलिस को मिलती रही है।

Related Articles

Back to top button