चर्चा: आखिर कैसे सुधरेगी उत्तराखंड की कानून व्यवस्था, जहां पुलिस के सिपाही उच्च अधिकारीयों के आदेशों को कर रहे नज़र अंदाज़
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तो वहीं उत्तराखंड में कहीं न कहीं कानून के रखवाले ही मनमानी कर उच्च अधिकारीयों द्वारा दिए गए निर्देशों को नज़र अंदाज करने में लगे हैं। जिससे कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं। कि सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जी हां आपको बता दें कि जनपद देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां स्थित गीता कुटीर पुलिस चौकी में पुलिस के सिपाही ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। ऐसे लापरवाह पुलिस कर्मियों की वजह से उत्तराखंड मित्र पुलिस के नाम को भी धब्बा लग रहा है। जहां उत्तराखंड पुलिस में कई अधिकारी एवं कर्मचारी अपने फ़र्ज़ को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में दिन रात सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। तो वहीं कई पुलिस कर्मी अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर ड्यूटी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। वहीं एक मामला रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां से सामने आया है जहां एक ओवर लोडिंग खनन वाहन नियमों का उल्लंघ करते हुए हिमालयन कालोनी की आबादी क्षेत्र में गली में दिखाई दिया। ओवर लोडिंग खनन वाहन के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया। गनीमत यह रही कि उस समय पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पिछले दिनों हरिपुर कलां में सीवर लाइन का काम चल रहा है जिससे सड़कों में जगह जगह चैम्बर बनाए गए हैं। वहीं सीवर लाइन का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है।उसके बावजूद हरिपुर कलां में आए दिन ओवर लोडिंग खनन वाहन देखे जाते हैं। ओवर लोडिंग खनन वाहन देखे जाने की सूचना रायवाला थाना प्रभारी को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गीता कुटीर पुलिस चौकी पर सूचना दे दी गई है। कुछ समय तक पुलिस टीम मौके पर पहुंच जाएगी । काफी समय बाद जब गीता कुटीर पुलिस चौकी से कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो फ़िर थाना प्रभारी से बात की गई। उसके बावजूद गीता कुटीर पुलिस चौकी में तैनात कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर ओवर लोडिंग वाहन चालक किसी तरह वाहन को निकाल कर आराम से खनन सामग्री खाली कर कानून का मजाक बनाते हुए चलता बना। वहीं बताया जा रहा है कि वाहन स्वामी का खनन का कारोबार भी बिरला फॉर्म हरिपुर कलां में ही है। चर्चा है कि पूर्व में भी कई बार हरिपुर कलां क्षेत्र में ओवर लोडिंग खनन वाहनों के कारण सड़के नालियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। उसके बाद भी प्रशाशन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जनपद देहरादून पुलिस के उच्च अधिकारीयों को हरिपुर कलां में चल रही गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए। जिससे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।