देहरादून

हरिपुर कलां की जनता के प्यार और आशीर्वाद से ही भारी मतों से हुई जीत दर्ज: सविता शर्मा

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं वहीं जनपद देहरादून डोईवाला ब्लॉक से ग्राम पंचायत हरिपुर कलां से प्रधान पद पर सविता शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। कल दिनांक 31 जुलाई को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई थी। जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। जहां कई चरणों में ग्राम पंचायत चुनावों में मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए। जो कि रात भर मतगणना चलती रही। वहीं डोईवाला ब्लॉक ग्राम पंचायत हरिपुर कलां से प्रधान पद पर सविता शर्मा ने गीतांजलि जखमोला को पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज करने में सफल रही। वहीं ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाली सविता शर्मा ने समस्त ग्राम पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जनता के प्यार और आशीर्वाद से उनकी जीत हुई है। वहीं उन्होंने बताया कि जनता ने जिस विश्वास के साथ भारी मतों से ग्राम प्रधान के पद पर सेवा करने का अवसर दिया है। वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि हरिपुर कलां में विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीं नव नियुक्त ग्राम प्रधान सविता शर्मा ने बताया कि जनता सर्वोपरि है। प्रधान पद पर रहते हुए जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। वह जनता की हर समस्या का समाधान करेंगी। वहीं हरिपुर कलां ग्राम प्रधान सविता शर्मा के पति कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमलाल शर्मा ने भारी मतों से जीत हासिल होने की खुशी जाहिर करते हुए सभी समर्थकों व समस्त ग्राम पंचायत जनता का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button