हरिद्वार

पति पत्नी के बीच गृहक्लेश के चलते महिला ने की आत्महत्या

शिवलोक कॉलोनी में महिला ने पंखे से लटकर लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जहां शादी के दिन पति-पत्नी सातों जन्म निभानें की कसम खाकर एक साथ अपने जीवन की शुआत करते है, तो वही कुछ ऐसी मजबूरी सामने आ जाती है, जहां पति और पत्नी के बीच दिन पर दिन तनाव बढ़ जाता है और दोनों में से एक को आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त करना पड़ता है।

जी हां ऐसा ही एक मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत से शिवलोक कॉलोनी फेस 3 का आया है जहां पति-पत्नी का गृहक्लेश इतना बढ़ चुका था कि कल रात महिला ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया है।

रानीपुर कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी जितेंद्र चौधरी, रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

वही इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घटना कल रात की है जब शिवलोक कॉलोनी निवासी नागेंद्र पांडे पुत्र संदीप पांडे की पुत्रवधु निक्की पांडे ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया, और कंट्रोल रूम को मृतक महिला की सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला गृहक्लेश से जुड़ा हुआ लग रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि महिला की शादी बिहार से 6 महीने पहले हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है, जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button