हरिद्वार

चर्चा: हरिद्वार शहर के मुख्य चौराहे भगत सिंह चौक पर पसरा अंधेरा ही अंधेरा

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार शहर के मुख्य चौराहे भगत सिंह चौक पर अंधेरा पसरा हुआ है। एक तो कुछ घंटे की बारिश भगत सिंह चौक पर आफत बनाकर टूट जाती है, और चंद मिनटों में भगत सिंह चौक पर जलभराव के चलते कई-कई घंटों तक लोगो को जाम से जूझना पड़ता है। शहर में चर्चा है कि रही सही कसर शनिवार की रात को भगत सिंह चौक पर लगी स्ट्रीट लाइटों ने पूरी कर दी। जी हां भगत सिंह चौक के चारों ओर दूर-दूर तक अंधेरा ही पसरा हुआ है जहां अंधेरा पसरा रहने के कारण कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।

वहीं चर्चा है कि कावड़ मेले में जैसे जिला प्रशासन ने धर्मनगरी को जगमग-जगमग किया था तो वही कावड़ मेला अब अपने अंतिम चरण पर चल रहा है और भगत सिंह चौक पर यह अंधेरा कहीं ना कहीं जिला प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े कर रहा है। शहर में चर्चा है कि भगत सिंह चौक हरिद्वार शहर एक का ऐसा चौराहा है जहां जिला के आलाधिकारियों की आवाजाही 24 घंटे लगी रहती है।

अब देखना यह होगा कि क्या यह अंधेरा लगातार कायम रहता है या नहीं, या यह कहे कि संबंधित विभाग द्वारा भगत सिंह चौक पर लगी स्ट्रीट लाइटों की रोशनी कब तक उजाला कर पाती है यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button