हरिद्वार

ड्यूटी पर जा रहे हैं आपदा मित्र को हमलावरों ने मारी गोली, हुए फरार

फेरूपुर चौकी प्रभारी की तत्परता से बची युवक की जान, समय से पहुंचाया अस्पताल

फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत हमलावरों ने शनिवार रात को गंगा की बाढ़ चौकी ड्यूटी पर जा रहे आपदा मित्र पर गोली चला दी। जिससे आपदा मित्र गोली लगने से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मामला पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर में बाइक से जा रहे युवक पर कुछ अज्ञात हलमावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया और पेट से सटाकर गोली मार दी। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने पेट से गोली निकाली युवक की जान बचाई। वहीं घटना की सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसावल मौके पर पहुंचे, लेकिन 108 एंबुलेंस में देरी होती देख चौकी प्रभारी फेरूपुर ने घायल युवक को तत्काल सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, साथ ही डॉक्टर ने बताया कि अगर घायल को समय रहते अस्पताल न पहुंचाया जाता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। वहीं आप सभी ने एक कहावत तो सुनी होगी, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, ऐसा ही कुछ पथरी क्षेत्रांतर्गत फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल ने कर दिखाया। जी हां हमेशा उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी ड्यूटी के फर्ज को निभाने के लिए तत्पर रहती है। वहीं इस बाबत पर पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि गंगा बाढ़ चौकी पर ड्यूटी जा रहे हैं आपदा मित्र पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी। उन्होंने बताया कि घायल की पहचान शिवम पुत्र पुष्पेंद्र निवासी सजनपुर पीली श्यामपुर के रूप में हुई है। गंगा किनारे बाढ़ राहत कार्यों में तैनात आपदा मित्र के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि घायल शिवम से पूछताछ में पता चला कि हमले के दौरान उसके पेट में गोली लगी थी। फिलहाल शिवम खतरे से बाहर है, हमलावरों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि अंधेरे और सुनसान इलाके के चलते हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं, और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी, मोबाइल, लोकेशन और संभावित दुश्मनी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button