स्कूली छोटे-छोटे बच्चे डीएम अंकल के आदेश का कर रहे इंतजार, स्कूलों के लिए कब होगा छुट्टी का आदेश जारी
चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जहां उत्तराखंड में इस समय बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है, तो वहीं लगातार गंगा नदियों का जलस्तर भी खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कमर कसी हुई है। वहीं लगातार हो रही रविवार से बारिश ने हरिद्वार धर्मनगरी की सड़कों पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न कर दी है। वहीं शहर में चर्चा बनी हुई है कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं और स्कूलों को छुट्टी का आदेश कब मिलने वाला है। वहीं पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा बरसात के मौसम में स्कूलों को छुट्टी का आदेश देकर स्कूली छोटे छोटे बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान ला देते थे। गौरतलब है कि रविवार से हो रही लगातार बारिश ने जगह-जगह सड़कों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न कर दी है, साथ ही गंगा नदियां भी अपने उफान पर दिखाई दे रही है, तो वहीं छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को सोमवार की सुबह स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावकों को भी जलभराव के चलते स्कूलों में समय से बच्चे नहीं पहुंच पाए। वहीं देहरादून में भारी बारिश होने से अधिकतर इलाकों में जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को देहरादून जिले में इंटर तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए थे। बताते चलें कि उत्तराखंड में मानसून सीजन लोगों पर आफत बरसा रहा है, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। साथ ही कई संपर्क मार्ग लगातार मलबा गिरने से बाधित हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को मार्गों पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है।