रुड़की

सावन के अंतिम सोमवार को श्रीमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में हुई श्रृंगार आरती

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। सावन के अंतिम सोमवार को श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के अंतर्गत संचालित श्रीमुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर पहाड़ी बाजार में भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्रृंगार आरती का आयोजन श्रीमुक्तेश्वर महादेव जी के मंदिर प्रांगण में किया गया।इस दौरान सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में एक तरफ हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमारी युवा पीढ़ी धर्म के प्रति आकर्षित हो रही है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सचिन शर्मा एवं रोहित शर्मा ने विधि-विधान से सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की, तदोपरांत भगवान शिव की आरती एवं गणेश जी की आरती कर सब भक्तों के संग धर्म लाभ का पुण्य अर्जित किया। इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी उपमंत्री गोपाल गुप्ता एवं नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भागवत स्वरूप एवं सभा के उप प्रधान सोहन लाल मित्तल व भक्तगण अमित अग्रवाल, गगन साहनी, विकास अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, राहुल शर्मा, अनुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button