हरिद्वार

हरिद्वार: लगातार हो रही बरसात से गंगा नदी का बढ़ रहा जल स्तर

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा अलर्ट


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बरसात से नदी नालों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है वहीं कई शहरों के निचले हिस्से में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड हरिद्वार में गंगा नदी में जल स्तर भी काफी बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन की टीमें गंगा घाटों पर पहुंच कर श्रद्धालुओं को सावधान कर रही है। वहीं गंगा घाटों के आस पास के लोगों को भी सावधान किया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि ऋषिकेश बैराज से भी गंगा नदी में जल छोड़ा जा रहा है जिससे हरिद्वार में गंगा नदी में जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच सकता है। जिसको गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार के समस्त गंगा घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को सावधान करते एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सूचना दी जा रही है कि लगातार गंगा नदी में जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे अभी कोई भी गंगा नदी की ओर न जाएं। वहीं गंगा घाटों के आस पास रहने वालों को भी सावधान किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button