हरिद्वार

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना की सूचना पर भाजपा ने किया कार्यक्रम स्थगित

कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रख विधायक मदन कौशिक सहित सभी बहनों ने दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार का रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम प्रेम नगर आश्रम में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में हरिद्वार विधानसभा के सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बहने आई थी, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत होने लगी तभी सूचना मिली कि जनपद उत्तरकाशी की धराली क्षेत्र में बादल फटने से बड़ी जनहानि हुई है। तत्काल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया, और उत्तरकाशी की घटना पर शोक जताते हुए सभी की कुशल क्षेम की कामना मां गंगा से की गई। रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम में उत्तरकाशी की घटना पर श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा विधायक मदन कौशिक, महापौर श्रीमती किरण जैसल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रंजन चतुर्वेदी, जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता, वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, कामिनी सडाना, संजना शर्मा, मंजू शर्मा, सरोज जाखड़ पार्षद, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, ममता नेगी, छवि त्यागी, मृदुला सिंघल, पूनम माकन, जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा, भाजयुमो प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी आदि बहने उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button