हरिद्वार

हरिद्वार: लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से हरिद्वार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड लगातार हो रही मूसल मूसलाधार बारिश से भारी तबाही की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने और भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान की ओर बढ़ता जा रहा है।

जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिख रहा है। वहीं जल स्तर बढ़ने से गंगा घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में समस्त गंगा घाटों पर पुलिस टीमें श्रद्धालुओं को सावधान कर रही है।

जो कि मायापुर क्षेत्र, हरकी पैड़ी, सप्तऋषि, भूपतवाला खड़खड़ी क्षेत्रों में स्थित गंगा घाटों पर लगातार पुलिस की टीमें अलाउंसमेंट कर लोगों को गंगा नदी के किनारे न जानें की अपील कर रही है। वहीं हरिद्वार गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं में भी डर बना हुआ है।

फ़िलहाल हरिद्वार पुलिस प्रशासन की टीमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंगा घाटों पर सावधान करती दिख रही हैं। श्रद्धालुओं को भी बढ़ते जल स्तर को देखते हुए गंगा घाटों से दूर रहना चाहिए।

Related Articles

Back to top button