हरिद्वार

Video: हरिद्वार में जहर खुरानी गिरोह की वारदात

नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को किया बेहोश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जहरखुरानी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ज्वेलर्स व्यापारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया और लाखों की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गई।

गंभीर हालत में व्यापारी परिवार के सदस्य निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीड़ितों की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए अभी उनका बयान दर्ज नहीं किया गया है।

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button