हरिद्वार

श्यामपुर क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म का हैं आरोपी शिवभेष में दबोचा

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्यामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को शिवभेष में गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के दौरान श्यामपुर पुलिस ने चंडीघाट क्षेत्र से एक ढोंगी को शिव भेष में पकडा है। जिसकी पहचान पूछताछ के दौरान श्यामपुर क्षेत्र से बच्ची से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी के रूप में हुई है। आरोपी ढोंगी कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमों में भी फरार चल रहा था। आरोपी की पत्नि ने सहारनपुर में उसके खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न के आरोप का मुदमा दर्ज कराया रखा है। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत चंडीघाट के पास एक ढोंगी को शिव भेष में पकड़ा है। जिसकी पहचान पूछताछ के दौरान श्यामपुर क्षेत्र में हुई बच्ची से दुष्कर्म की घटना के आरोपी दीपक कुमार सैनी निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर रूप में हुई है। जब पुलिस ने आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो खुलासा हुआ कि उसपर कोतवाली ज्वालापुर में विभिन्न धाराओं में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस और एसओजी टीम लम्बे समय से फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी पर उसकी पत्नि ने थाना मंडी जनपद सहारनपुर में मारपीट, गाली-गलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा रखा है। वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बच्ची के दुष्कर्म के आरोपी को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसला कर प्रसाद खिलाकर उनके साथ गलत काम करता था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शिव का भेष धारण किया था। पुलिस अब आरोपी की शिकार बनी अन्य महिलाओं व बच्चियों की भी तलाश कर रही है, ताकी ढोंगी द्वारा किये गये कार्यों के लिए सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।

Related Articles

Back to top button