देहरादून

ऊधम सिंह नगर खटीमा कोतवाली अंतर्गत चकरपुर चौकी पुलिस दे दिया मानवता का परिचय

चकरपुर क्षेत्र में घूम रहे 11 वर्षीय बालक को पुलिस ने जानकारी जुटा कर परिजनों को किया सुपुर्द

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। ऊधमसिंह नगर खटीमा कोतवाली अंतर्गत चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलने पर चकरपुर पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल पूरन सिंह द्वारा मौके पर पहुंच कर बालक से पूछताछ की गई। बालक ने अपना नाम अजय कुमार बताया। जिस पर कांस्टेबल पूरन सिंह द्वारा उसके घर का पता मालूम कर परिजनों से सम्पर्क किया। जिसके बाद कांस्टेबल पूरन सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अजय कुमार पुत्र रोशन कुमार निवासी पचपकरिया जगबुडा पुल के पास बनबसा थाना बनबसा जिला चंपावत को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।

Related Articles

Back to top button