हरिद्वार
हरिद्वार ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर ट्रक और कार की हुई भिड़ंत
यातायात प्रभावित वाहनों की लगी लम्बी कतारें, सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस पहुंची मौके पर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली नगर क्षेत्र ऋषिकेश हरिद्वार हाइवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि कार चालक ओवरटेक के कारण कार ट्रक से भिड़ गई। जिसके बाद कार घिसटती हुई हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना की सूचना हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह को दी गई। जिस पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। वहीं पुलिस जांच कर रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं।