हरिद्वार

15 अगस्त को जनपद हरिद्वार की सभी देशी/विदेशी मदिरा की दुकान रहेगी बंद, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया आदेश जारी

चिराग कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश निर्गत किया है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने हेतु दिनांक 15.08.2025 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, एफ०एल० 6 सम्मिश्र बार अनुज्ञापन, एफ०एल० 7 रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञापन, एफ०एल० 9/9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के अनुज्ञापन पूर्णतयः बन्द रहेगें। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा।

Related Articles

Back to top button