मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत खानपुर में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, महिलाओं को मिली उद्यम की जानकारी
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज जनपद हरिद्वार के खानपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत एक ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिला सदस्यों को उद्यम से जोड़ना और उन्हें बैंक से ऋण लेकर छोटे उद्योग स्थापित करने में सहायता प्रदान करना था। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और अन्य संचालित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के बारे में जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी, जिससे वे परियोजना के लाभों को समझ सकें। कार्यशाला के दौरान, प्रतिभागियों का नामांकन भी किया गया, ताकि वे योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के बिज़नेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट राव आशकर, एनआरएलएम के बीएमएम और एरिया कॉर्डिनेटर, रीप परियोजना के लाइवलीहुड कॉर्डिनेटर, एग्रीकल्चर एक्टेंशन, आईपीआरपी, सीएलएफ स्टाफ, सीएलएफ के बीओडी सदस्य और अन्य महिला एवं ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी आजीविका को बेहतर बनाने के लिए एक सशक्त मंच मिला है।