ग्राम सुभाषगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
ग्रामीणों को मिला एक ही स्थान पर परामर्श, जांच और उपचार: डॉ घनेंद्र वशिष्ठ

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(चिराग कुमार) हरिद्वार। आरोग्य सदन ग्राम सुभाषगढ़, ब्लॉक लक्सर में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बिहारीनगर एवं बहादरपुर खादर के सौजन्य से एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ और डॉ. भास्कर आनंद शर्मा ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही, विभिन्न प्रकार के रक्त परीक्षण एवं ईसीजी जांच भी की गई। शिविर में योग अनुदेशक शालू चौहान ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक योगाभ्यास कराया, जबकि फार्मेसी अधिकारी अंजना धनौला एवं सुशील रावत ने रोगियों को निशुल्क औषधियां वितरित कीं। शिविर में ग्रामीणों को ऋतुचर्या, दिनचर्या, मसालों के औषधीय गुण, और स्वास्थ्य संरक्षण के बारे में विशेष जानकारी दी गई।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने कहा कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिससे ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने ग्रामीणों से नियमित स्वास्थ्य जांच और योग-आहार को जीवनशैली में शामिल करने की अपील की। वहीं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि ऐसे शिविर ग्रामीणों को एक ही स्थान पर परामर्श, जांच और उपचार की सुविधा प्रदान करते हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भास्कर आनंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों से न केवल बीमारी का समय रहते पता चलता है, बल्कि लोगों को जीवनशैली सुधारने के सुझाव भी मिलते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी इस प्रकार की पहल को सफल बनाती है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।
राज्य आयुष मिशन विशेषज्ञ डॉ. अवनीश उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल लोगों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता और प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक आयुष पद्धतियों का लाभ पहुंचे।
शिविर में हेमंत शर्मा, विनीत चौहान, पवन शर्मा, अमित भार्गव, रमेश शर्मा आदि ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। ग्राम प्रधान श्रीमती अपर्णा भार्गव ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ग्राम सुभाषगढ़ का आयुष ग्राम के रूप में चयन होना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसके लिए सरकार का धन्यवाद भी व्यक्त किया।
शिविर में उपस्थित लोगों ने आयोजन को सराहनीय पहल बताया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।