हरिद्वार

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शांतिकुंज परिवार ने निकाली तिरंगा रैली

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देवात्मा हिमालय परिसर से प्रारंभ होकर शांतिकुंज परिसर के विभिन्न भागों से होती हुई युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन समाधि स्थल पर पहुँची। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता, साधक एवं युवा प्रतिभागी शामिल हुए। रैली के दौरान सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, वंदे मातरम् और भारत माता की जय जैसे जोशीले उद्घोषों से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि कभी सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले भारत को पुन: उसकी गौरवमयी आसंदी पर प्रतिष्ठित करना हम सभी का राष्ट्रीय और आध्यात्मिक कर्तव्य है। इसके लिए आत्मनिर्भरता, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति के भाव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाना होगा। कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि जी ने कहा कि यह रैली शांतिकुंज परिवार की ओर से राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवा वर्ग में देशभक्ति के भाव जाग्रत करने का एक प्रयास है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। तिरंगा रैली के समापन पर समाधि स्थल पर राष्ट्रगान गाया गया एवं भारत माता को नमन करते हुए एकता, अखंडता व सेवा भाव के संकल्प लिए गए।

Related Articles

Back to top button