हरिद्वार

रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण, श्री श्याम भजन संध्या कल

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7) (रवि चौहान) हरिद्वार। श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंडल रेलवे स्टेशन हरिद्वार का 100 वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह आयोजन 15 व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संजय चौहान ने बताया कि 15 अगस्त शुक्रवार की शाम को टी-सीरिज कंपनी के प्रसिद्घ भजन गायक शिवा सागर द्वारा श्री खाटू श्याम दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं आकर्षक झांकियां, नृत्य कला एवं अन्य कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित होंगे। बता दें कि हरिद्वार शहर की सबसे पुरानी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंडल रेलवे स्टेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्री श्याम भजन संध्या का उद्घाटन 15 अगस्त को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मंशा देवी मंदिर अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी जी महाराज एवं पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद ‌‌त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। वहीं, 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक मदन कौशिक एवं वर्तमान नगर निगम मेयर किरण जैसल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सांसद सोनीपत सतपाल ब्रह्मचारी, सचिव निरंजनी अखाड़ा श्रीमहंत रामरतन गिरी, परमाध्यक्ष श्री चेतन ज्योति आश्रम भूपतवाला के महंत ऋषिश्वरानन्द, उछाली आश्रम के महंत विष्णुदास महाराज, गौरी शंकर गौशाला के बाबा हठयोगी, निर्मलसंतपुरा के महंत जगजीत सिंह, जगद्गुरू आश्रम के महंत सुतीक्षण मुनि, ताड़केश्वर धाम के महंत निर्मल दास व महंत ज्योतिर्मयानन्द महाराज मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button