हरिद्वार

श्रीहरमिलाप भवन में हर्षोल्लास के साथ मनायी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित श्रीहरमिलाप भवन में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Oplus_16908288
श्रीहरमिलाप भवन में विभिन्न प्रकार की झांकी लगायी गयीं। झांकियों में सुदामा-श्रीकृष्ण, वासुदेव- श्रीकृष्ण, मसाने की होली, कृष्ण रासलीला आदि झांकियां लगायी गयीं। इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
Oplus_16908288
कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था कि मानो सम्पूर्ण कलाकार गोपियों के रूप में भगवान कृष्ण की भक्ति भावना मे डूबकर सम्पूर्ण भक्ति भाव से भावविभोर होकर नृत्य कर रहे हों।

सम्पूर्ण दर्शक भावविभोर होकर उनके कृष्ण प्रेम में डूबे नृत्य को मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। इस मौके पर मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ही हमें सिखाते हैं कि जीवन कर्म प्रधान है।

कहा कि अगर हम कर्मशील हों तो किसी भी देश काल या परिस्थिति में विजयी होते हैं। भागवद गीता में अर्जुन के सामने जब क्या करूं क्या न करूं की स्थिति थी तब श्रीकृष्ण ने ही उन्हें मार्ग दिखाया था।

भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हमें प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ना और जीतना सिखाता है।

इस मौके पर हंसराज चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक विरासत और जन आस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Oplus_16908288
इस मौके पर संजय चौहान, गुरदीप, पंकज, रोहित, ऋषभ आदि सेवादारों ने साज-सज्जा में अहम भूमिका निभायी।

Related Articles

Back to top button