हरिद्वार

हरिद्वार ऑटो चालक मालिक समिति की पूर्व यूनियन कार्यकारिणी भंग

नई कार्यकारिणी के लिए हुआ चुनाव, जीते हुए पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भेंट कर दी गई बधाई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार ऑटो चालक मालिक समिति (रजि) बस स्टैंड हरिद्वार के कार्यालय में मुख्य संरक्षक मदन कौशिक के आदेशानुसार यूनियन कार्यालय में संरक्षक सुभाष चंद्र (मेयर पति) हरिद्वार ने यूनियन की पूर्व कार्यकारिणी को भंग किया, उसके पश्चात सोमवार को दोपहर 11:00 बजे नामांकन व 3:00 बजे पुरानी मत सूची से अंकित 68 मत पत्रों द्वारा चुनाव कराने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास तिवारी को दी गई। वहीं चुनाव अधिकारी के रूप में दीपक शर्मा पार्षद नगर निगम हरिद्वार, सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष वाहन महासंघ हरिद्वार, राजू मनोचा ई-रिक्शा महासंघ महामंत्री को चुनाव अधिकारी बनाया गया। वहीं चुनाव अधिकारियों की देख रेख में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें मत सूची में अंकित 68 वोटों में से 52 वोट डाले गए। वहीं मतगणना प्रकिया के बाद 39 वोट कपिल विश्नोई को प्राप्त हुए तो वहीं प्रमोद कुमार को 11 वोट मिले 02 वोट रद्द हुए। मतगणना प्रकिया सम्पन्न होने के बाद चुनाव अधिकारियों द्वारा कपिल विश्नोई को 28 वोटों से विजई घोषित किया गया। जिसमें तीनों चुनाव अधिकारियों द्वारा जीते हुए प्रत्याशी कपिल विश्नोई को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर वाहन महासंघ महामंत्री नवीन तेशवर (प्रधान) रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन अध्यक्ष रवि शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, बस स्टैंड रिक्शा यूनियन अध्यक्ष परविंदर पंडित, पूर्व अध्यक्ष रेलवे स्टेशन लाल चंद, हंसिजा, प्रेम गुप्ता, अश्वनी, प्रदीप, सचिन, सोनू, मुकेश, व समस्त यूनियन के चालक व मालिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button