हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस नशा तस्करों पर कर रही कड़ी कार्यवाही
सिडकुल थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 09.80 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में अवैध नशे की रोकथाम हेतु लगातार कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें समस्त जिलों में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देशन में पुलिस नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार को सिडकुल थाना पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर दक्ष एनक्लेव को जाने वाले मार्ग से एक व्यक्ति को 09.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। वहीं बताया गया पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम सुबोध पाल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी शाकंभरी विहार कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया। सिडकुल थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पूर्व में भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त के पिछले अपराधिक इतिहास में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। वहीं सिडकुल थाना पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जायेगा। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेंद्र मंमगई, थाना सिडकुल, कां० कुलदीप सिंह, कां० कुलदीप डिमरी शामिल रहे।