देहरादून

ऋषिकेश संभागीय परिवहन विभाग टीम द्वारा चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

रायवाला थाना क्षेत्रांतर्गत टीम द्वारा स्कूल वाहनों व अन्य वाहनों की बारीकी से जांच कर की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। ऋषिकेश संभागीय परिवहन कार्यालय टीम द्वारा आज अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें टीम द्वारा विशेष रूप से स्कूल वाहनों की जांच की गई। वहीं प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में स्कूल वाहन चालकों द्वारा नियमों का उल्लंघ करते हुए वाहन संचालित होने की शिकायत मिल रही थी।

Oplus_16908288
जिसे गंभीरता से लेते हुए आज उनके नेतृत्व में हरिपुर कलां में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम द्वारा वाहनों के कागजात फिटनेस टैक्स इंश्योरेन्स व ड्राइविंग लाइसेंस आदि की बारीकी से जांच की गई। जिसमें नियम के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने वाले 86 वाहनों के चालान कर कार्यवाही की गई। वहीं 05 वाहनों को सीज कर कार्यवाही की गई है।
Oplus_16908288
ऋषिकेश एआरटीओ रावत सिंह ने बताया कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघ करते हुए वाहन संचालित पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। एआरटीओ रावत सिंह द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत एवं अन्य प्रवर्तन टीम शामिल रही।

Related Articles

Back to top button