लक्सर

लक्सर पुलिस ने नशे के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, नशीले कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने ट्रार्माडॉल नशे के 480 कैप्सूल बरामद किए लक्सर पुलिस के मुताबिक हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के द्वारा जिले भर में पुलिस को नशीले मादक पदार्थो की रोकथाम व नशा तस्करो की धर पकड़ के सख्त निर्देश दिए गए हैं उसी क्रम में लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने क्षेत्र में नशे के खिलाफ कर करते हुए रुड़की गंगनहर थाना क्षेत्र के सालियर गांव निवासी एक आरोपी नईम पुत्र सलीम को 480 (ट्रार्माडॉल) नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया पुलिस की पूछताछ में आरोपी नशा तस्कर नईम ने बताया कि वह नशीले कैप्सूल भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव से लाया था जिस पर लक्सर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अदनान पुत्र अजरार कोतवाली गंग नहर के माधोपुर गाँव का निवासी हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक व एक सैमसंग का मोबाइल फोन भी बरामद किया। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह,एसआई हरीश गैरोला, हेड कांस्टेबल रियाज अली, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेड कांस्टेबल शूरवीर तोमर, सहित कांस्टेबल रविंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button