देहरादून

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गोलीबारी करने वाला मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ़्तार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) नैनीताल। नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान के दौरान दो प्रतिद्वंदियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प व गोलीबारी में नैनीताल पुलिस द्वारा कल बुधवार को गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संग समेत उसके 2 साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व नैनीताल में सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मतदान के दिन ब्लॉक बेतालघाट में दो प्रतिद्वंदियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी थी,झड़प के दौरान एक पार्टी द्वारा गोलीबारी कर दी जिससे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया था। मामले में पुलिस द्वारा गोलीबारी के तुरंत बाद ही 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था किंतु घटना का मुख्य आरोपी लगातार फरार था। पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले में फरार मुख्य आरोपी की धरपकड़ को थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व एक पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा अभियुक्तो की धरपकड़ को लगातार लगातार कई दबिश दी गयी व सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए कड़े प्रयास करते हुए कल बुधवार को उत्तरप्रदेश के जिला लखीमपुर के भीरा कस्बे में अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस करने के दौरान एक थार संख्या यूके18 यू 5002 का पीछा किया। पीछा करने के दौरान घटना का मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू (30) पुत्र मिन्दर सिंह, निवासी ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज मेडिकल स्टोर पर दवा लेने उतरा तो पुलिस टीम ने मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने थार में बैठे अभियुक्त के 2 और साथियों गुरमीत सिंह उर्फ पारस (28) पुत्र मनजीत सिंह, निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर(32) पुत्र तेजा सिंह, निवासी मुंडिया कला बहादुरगंज बाजपुर, हाल निवासी पिरूमदारा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने अभियुक्तो के पास से घटना में प्रयुक्त 32 बोर का 1 देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटना में पुलिस द्वारा कुल 9 लोगोंको गिरफ़्तार किया जा चुका है। गिरफ़्तार मुख्य आरोपी अमृतपाल के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में हत्या के प्रयास में अभियोग पंजीकृत है तो वहीं दूसरे आरोपी प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर के विरुद्ध थाना रामनगर में मारपीट व धोखाधड़ी के 2 मुकदमे दर्ज है।

Related Articles

Back to top button