रुड़की

अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को दुबई व शारजाह में 25 अगस्त को मिलेगा सम्मान, दिल्ली एयरपोर्ट से यूएई रवाना

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को दुबई और शारजाह में सम्मानित किया जाएगा। अफजल मंगलौरी 23 व 25 अगस्त को यूएई में अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरे में भाग लेंगे, वे 23 अगस्त को बज्मे आजमगढ़, शारजाह और 25 अगस्त को दुबई के मुशायरे में शिरकत करेंगे। दुबई से मैक्वे ग्रुप के चेयरमैन मुशर्रफ अली खान व बज्मे आजमगढ़ के सचिव के अनुसार अफजल मंगलौरी को 25 अगस्त को मैक्वे ग्रुप्स और न्यू टेक ग्रुप्स दुबई की ओर से दुबई में सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि 1998 से मंगलौरी दुबई, शारजाह, दोहा कतर,सऊदी अरब, नेपाल, पाकिस्तान, मॉरीशस आदि देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। गत माह नेपाल साहित्य अकादमी द्वारा भी अफजल मंगलौरी की नेपाल निशाने उर्दू सम्मान से नवाजा गया था।

Related Articles

Back to top button