देहरादून

ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा अभियान

प्रवर्तन दल द्वारा स्कूल में नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाए जाने हेतु भी की गई अपील


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून ऋषिकेश संभागीय परिवहन प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत के नेतृत्व में उप संभागीय क्षेत्र ऋषिकेश में प्रवर्तन दल ऋषिकेश, इंटरसेप्टर ऋषिकेश तथा बाइक स्क्वाड ऋषिकेश द्वारा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। वहीं प्रवर्तन अधिकारी रश्मि पंत द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ऋषिकेश क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिस क्रम में बृहस्पतिवार को उप संभागीय क्षेत्र ऋषिकेश में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें समस्त वाहनों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिसमें अभियान के अंतर्गत 79 वाहनों के चालान कर कार्यवाही की गई। वहीं 12 वाहनों को सीज किया गया। वहीं नाबालिकों द्वारा वाहन संचालित पाए जाने पर 02 वाहनों को सीज कर कार्यवाही की गई है। चालान के उपरांत संबंध नाबालिक बच्चों के परिजनों को कार्यालय में बुलाया गया। व बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी काऊंसलिंग की गई। तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों की जानकारी दी गई। एआरटीओ रावत सिंह कटारिया द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नाबालिक बच्चों को किसी भी तरह से वाहन नहीं देने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button