हरिद्वार

विश्व में सनातन को जागृत करने का कार्य कर रहा विश्व हिंदू परिषद: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। निष्काम धाम भूपतवाला पर विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील सेठी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि देश में हिंदुत्व की पहचान विश्व हिंदू परिषद देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सनातन को जागृत करने का कार्य कर रहा है सनातन की रक्षा धर्म के प्रचार के साथ विभिन्न क्षेत्रों जिनमें प्रकृति के प्रति पर्यावरण के लिए भी विश्व हिंदू परिषद कार्य कर रहा है, विश्व हिंदू परिषद कोई व्यक्तिगत नहीं बल्कि हिंदुत्व से हर व्यक्ति को जोड़ने वाली हर व्यक्ति विशेष की ऐसी संस्था है जो भाईचारे का संदेश देते हुए सभी को सनातन का महत्व समझाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजक ने की जिसमें मुख्य वक्ता वीर सेन मानव जी प्रांत कार्यालय प्रमुख एवं अनिल भारती जी प्रांत सेवा समस्था प्रमुख रहे जिन्होंने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना से लेकर अब तक के हर विषय पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए संस्था के उद्देश्यों का कार्यों का उल्लेख किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्जुन जी विभाग सह संयोजक सतनाम सिंह जिला धर्म प्रसार प्रमुख, हरिमोहन भारद्वाज, मनोज शर्मा जिला उपाध्यक्ष, दीनदयाल दीक्षित अध्यक्ष सप्त ऋषि प्रखंड, राजकुमार शर्मा प्रखंड मंत्री, आदित्य राणा, हनी अग्रवाल, डॉक्टर स्मिथ ऐरन, संजय चंदेल, अभिषेक गौड़, गंगाधर पांडे सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button