रायवाला थाना क्षेत्रांतर्यागत यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो रिक्शा
ओवर लोडिंग सवारियों को लेकर दें रहे बड़ी दुर्घटना को न्यौता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ द्वारा जहां सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं तो वहीं जनपद देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में कुछ वाहन चालक सड़क हादसों को दावत दे रहे हैं। जहां पुलिस के उच्च अधिकारीयों द्वारा समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं तो वहीं कई जगह वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर पुलिस की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिलती है। जिस कारण नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन चालकों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि सरेआम पुलिस के सामने ओवर लोडिंग सवारियां लेकर सड़को पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। जिससे कई बार बड़े सड़क हादसे होने का भी डर बना रहता है। अपनी जेब भरने के चक्कर में कई ऑटो रिक्शा चालक सवारियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं शनिवार को रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में एक ऑटो रिक्शा में चालक के अतिरिक्त दस सवारी पाई गई। जो कि गीता कुटीर पुलिस चौकी के रास्ते भारत माता मंदिर की ओर जाता देखा गया। जबकि इस दौरान गीता कुटीर पुलिस चौकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसके बावजूद ऑटो रिक्शा चालक पुलिस के सामने ही सवारियों को लेकर चलता बना। वहीं चर्चा यह बनी हुई है कि आखिर यदि ऐसे वाहन चालकों में कानून का कोई डर नहीं रहेगा तो फिर किस तरह से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है। उत्तराखंड पुलिस के उच्च अधिकारीयों को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।