
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (WF) के राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र रोहिल्ला ने रविवार को बहादराबाद टोल प्लाजा पहुंचकर स्मार्ट मीटर के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को मजबूती दी। इस दौरान उन्होंने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और गरीब जनता का शोषण बंद नहीं हुआ, तो देशभर का किसान सड़कों पर उतरकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने में पीछे नहीं हटेगा। रोहिल्ला ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ डालने का काम कर रहे हैं। महंगी बिजली दरों के कारण आम जनता परेशान है और किसान आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनता की आवाज को अनसुना कर रही है, लेकिन अब किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।