डीपीएस दौलतपुर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुस्कान फाउंडेशन ने किया आयोजन
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत बृहस्पतिवार को मुस्कान फाउंडेशन की ओर से डीपीएस दौलतपुर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विद्यार्थियों के लिए जनरल चेकअप, नेत्र जाँच एवं दंत जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। शिविर का नेतृत्व मुस्कान फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नेहा मलिक द्वारा किया गया।
वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वास्थ्य जागरूकता को आवश्यक बताया। इस अवसर पर नेहा मलिक ने भावुक होते हुए कहा बच्चों की मुस्कान ही हमारा असली इनाम है। जिन आँखों में सपने हैं और जिन चेहरों पर मासूमियत है उन पर सेहत की चमक बनी रहे, यही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने आगे बताया कि जिन विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण इस शिविर में नहीं हो पाया है, उनका चेकअप सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में पेपरों के बाद कराया जाएगा। वहीं मुस्कान फाउंडेशन निरंतर बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान करता रहेगा।
इस अवसर पर मुस्कान फाउंडेशन की ओर से इंटर्नशिप छात्राओं में आइशा, आरज़ू, मंज़्शा बानो, पायल और सादिया ने सक्रिय सहयोग दिया। शिविर में सहयोगी चिकित्सकों में डॉ. अर्चना, डॉ. आदित्य, डॉ. गर्गी, डॉ. शैंकी, एवं अन्य टीम सदस्य पुष्पेन्दर और अंकित विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं नेहा मलिक ने स्कूल के प्रधानाचार्य एवं डॉक्टर्स का धन्यवाद किया है।