गणेश युवा संगठन व गणपति परिवार हनुमान घाट के 15वें वार्षिक गणेश उत्सव की धूम
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। आस्था की नगरी हरिद्वार के श्रवन नाथ नगर स्थित बाबा टहल दास भवन राधा कृष्ण मंदिर में श्री गणेश युवा संगठन एवं गणपति परिवार हनुमान घाट द्वारा 15वां श्री गणेश वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम वह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्रवन नाथ नगर में बाबा टहल दास भवन राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना करने वाले पंडित राकेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश युवा संगठन द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को 27 अगस्त को विधिवत पूजा अर्चना उपरांत स्थापित किया गया।
प्रतिमा स्थापित उपरांत सुबह और शाम श्री गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना व आरती विधिवत की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन लोग दर्शन करके भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। पंडित राकेश जी ने बताया कि आगामी 4 सितंबर को 12:30 बजे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 5 सितंबर शुक्रवार को सायं 4 बजे विधि विधान के साथ भगवान श्री गणेश की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ विसर्जन हेतु प्रस्थान करेगी। श्री गणेश युवा संगठन के अध्यक्ष कार्तिक अरोड़ा, महामंत्री सार्थक कुकरेजा, कैशियर साहिल कुकरेजा, विक्की चौधरी, साहिल अरोरा, भूरा आदि सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
गणपति वार्षिक उत्सव आयोजन में बाबा टहल दास के हरीश गुंबर तथा राजू यादव आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं, गणपति परिवार हनुमान घाट पर भी 15वें गणेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा, पार्षद हिमांशु गुप्ता, महालक्ष्मी व्यापार मंडल अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, संयोजक व शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, कपिल अरोड़ा आदि ने सायंकालीन आरती में भाग लिया। इस दौरान दर्जनों व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।