हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने चलाया मेडिकल स्टोरो पर अभियान
सीसीटीवी कैमरे ना होने पर 14 मेडिकल स्टोरों का चालान, संचालकों में मचा हड़कंप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 14 मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे ना होने पर अधिनियम के तहत चालान करते हुए एक लाख चालिस हजार रुपए की धनराशि जुर्माना से दंडित की गई है। वहीं पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोरो पर चेकिंग अभियान की खबर सुनते ही कुछ मेडिकल स्टोर के संचालकों में हड़कंप मच गया।