ऊधमसिंह नगर नानकमत्ता थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव में सरेआम हमला करने वालों पर नहीं हुई कार्यवाही
पीड़िता द्वारा नानकमत्ता थाना पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहदान। उत्तराखंड जनपद ऊधमसिंह नगर थाना नानकमत्ता क्षेत्र ग्राम घुसरी खेड़ा में विगत 24 जुलाई को हुए ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालने गई महिला कुलविंदर कौर पर चुनाव प्रत्याशी के कुछ समर्थकों द्वारा सरेआम जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर वोट डालने गई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर घायल महिला को नानकमत्ता सरकारी अस्पताल में उपचार कराया गया व चिकित्सकों द्वारा महिला का मेडिकल कर रिपोर्ट तैयार की गई। जिस पर पीड़िता द्वारा नानकमत्ता थाना में तैनात उप निरीक्षक को हमलावरों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया व कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन उप निरीक्षक द्वारा आरोपियों के विरुद्ध किसी तरह से कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर पीड़िता कुलविंदर कौर द्वारा थानाध्यक्ष उमेश कुमार से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार द्वारा 30 जुलाई को मामला दर्ज कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया। वहीं पीड़िता ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिस पर आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं पीड़िता कुलविंदर कौर ने बताया कि हमलावर भविष्य में उनके साथ व उनके परिजनों पर कभी भी हमला कर सकते हैं। लेकिन नानकमत्ता थाना पुलिस आरोपियों के विरुद्ध किसी तरह से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर पीड़िता द्वारा पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया गया है। अब देखना यह होगा कि नानकमत्ता थाना पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करेगी या फिर ऐसे ही मेहरबानी करती रहेगी।