हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। शासन के निर्देश पर हरिद्वार खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला खनन विभाग ने लक्सर तहसील क्षेत्र के नहेंन्दपुर व महतौली गांव में मिल रही अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कई स्टोन क्रेशरों को सीज कर दिया। Oplus_16908288
वहीं जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजमी ने बताया शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिले के अंदर किसी भी तरह से अवैध खनन न हो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया लक्सर तहसील क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायते मिल रही थी। Oplus_16908288
उसी क्रम में भूतत्व खनिजकर्म विभाग हरिद्वार के नेतृत्व में विभागीय दल के द्वारा गांव नहेंदपुर स्थित लिमरा स्टोन क्रेशर और महतौली स्थित दून स्टोन क्रेशर व साईं स्टाक का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान तीनों स्टोन क्रेशरों की पैमाइश कर उन्हें सीज किया गया है साथ ही उन्होंने बताया उनकी ई-रवान्ना आई०डी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है।