गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाइवे ठप, भारी बारिश और भूस्खलन से बिगड़े हालात
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) टिहरी। उत्तराखंड में आपदा का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऋषिकेश–चंबा मोटर मार्ग, जो गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है और चारधाम यात्रा का अहम रास्ता है, बीती रात से पूरी तरह ठप पड़ा है। कुंजापुरी के पास लगातार मलबा और भारी पत्थरों की बरसात ने सड़क को खतरनाक बना दिया है।
देर रात अचानक मालवा और बांज का विशाल पेड़ सड़क पर गिर पड़ा। उसी वक्त वहां से गुजर रही एक मोटरसाइकिल इसकी चपेट में आ गई और पेड़ के नीचे दब गई। लेकिन गनीमत रही कि बाइक सवार दोनों युवक समय रहते कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे के बाद से मार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया है और यात्री घंटों से फंसे हुए हैं। देर रात से स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम कर रही हैं।
लगातार हो रही बारिश और पत्थरों की बरसात के कारण राहत व बचाव कार्य में दिक्कतें बढ़ रही हैं।
चारधाम यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने से दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु और पर्यटक भी भारी संकट में हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से यह मार्ग आने वाले दिनों में और अधिक संवेदनशील हो सकता है। सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं, लेकिन अभी हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।