पिरान कलियर

मेला प्रभारी ने दरगाह साबिर पाक पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। हज़रत साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स और कलियर मेले के सफल समापन के उपलक्ष्य में मेला प्रभारी इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने दरगाह पर चादरपोशी की। इस मौके पर उन्होंने देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। चादरपोशी कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें निज़ाम अली, जय प्रकाश, सलीम खान, ठेकेदार तजिमन, प्रधान हसीन, आसिफ़ मलिक, साहिल खान, ताजीम खान, पंडित जावेद साबरी और सहीद कुरैशी शामिल थे। सभी ने मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना अहम योगदान दिया था। विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के बीच दरगाह शरीफ़ पर यह चादरपोशी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मेले की सफलता सभी साथियों और सहयोगियों की वजह से संभव हुई है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहयोग बनाए रखने की अपील की।

Related Articles

Back to top button