
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। लक्सर पुलिस के मुताबिक पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे। अभियान ऑपरेशन लगाम को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिले भर में सभी थाना क्षेत्रो में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उसी क्रम में लक्सर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 315 बोर के देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल, अग्रवाल कालोनी बाजार लक्सर का रहने वाला जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है।