रुड़की

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के श्रीमुख से बरस रही अमृत वर्षा

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) रुड़की। सेवा सहयोग समिति, गणेशपुर रुड़की के तत्वाधान में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा जीवनदीप पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के द्वारा नित्यभाव के साथ भक्तों को कथा श्रवण कराई जा रही है। आज कथा प्रसंग में भगवान श्री कृष्ण की ब्रज लीलाएं, रासलीला, कंस वध, जरासंध वध द्वारिका का दिव्य वर्णन और महाभारत युद्ध में पांडवों की रक्षा और अनेक भागवत भक्तों के चरित्र का निरूपण किया तथा सुदामा जी का चरित्र परीक्षित का उद्धार और कलयुग का वर्णन किया। भक्तों, माता-बहनों ने श्रद्धा व प्रेम के साथ कथा का श्रवण किया।इस अवसर पर रुड़की नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, विशाल, गौरव, दीपक कश्यप, विवेक गुप्ता, ललित कुमार, बलराम गुप्ता, पराग वेद, मणिकांत, अतुल हरित, डॉक्टर प्रदीप त्यागी, दीपक कश्यप, अतुल वशिष्ठ, प्रियांशु ठाकुर, सविता दीदी, शुभम शर्मा, अमित धीमान, गोपाल सिंह, अरुण मुकेश, अनिल, रविंद्, बाबूराम, ज्ञानचंद, संजीव शर्मा, विवेक गुप्ता, मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, सोनू, मोनू, आशु, राजेश, विनोद कुमार आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button