चौधरी सुभाष नंबरदार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु भेंट की सामग्री
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। भारी बारिश तथा प्राकृतिक आपदा से इस बार उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व पंजाब राज्य सहित आदि कई राज्यों में भी भारी तबाही हुई है। इन राज्यों में हुई त्रासदी के चलते सरकार ही नहीं, बल्कि सामाजिक संस्थाएं तथा आमजन भी पीड़ित लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। पंजाब में हुई भारी त्रासदी को लेकर जहां गुरुद्वारा समिति द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव सहायता की जा रही है। वहीं इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपना हाथ बटाया है। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी तथा किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार भी पंजाब पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए हैं, उनका हर एक कदम जहां जरूरतमंदों, गरीबों, निर्धनों तथा असहाय लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ता है। वहीं इस प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे पंजाब के लोगों के लिए भी उन्होंने अपना साहसिक कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार इकबालपुर शुगर मिल स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका तथा ईश्वर से देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा पंजाब के लिए सुख-शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को दालें, चावल, आटा, दवाइयां, बिस्किट, चीनी व पानी की बोतलें आदि आवश्यक सामग्री भेंट की, ताकि उनके द्वारा यह दी गई सहायता राशि जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके। चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि पंजाब के लोगों की मदद करना हम सबका दायित्व है और आज जिस तरह यह प्रदेश अधिकतर जलमग्न हो गया है तथा फसलों को भी भारी हानि हुई है, ऐसे में यहां के पीड़ितों के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। गुरुद्वारा ग्रंथि सरदार सिंगारा सिंह,सरदार जगत सिंह, सेकेट्री इंद्रजीत सिंह, मंत्री व सेवादार संयम मनचंदा, हरमन सिंह, अंश चडढ़ा आदि ने चौधरी सुभाष नंबरदार द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोहित त्यागी, विनय त्यागी, पियूष त्यागी, बिल्लू त्यागी, दीपक चौधरी, डॉक्टर योगेंद्र कुमार, अमित मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।